
अखिलेश यादव ने सेना की बहादुरी की सराहना की, यूपी में मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग दोहराई। अखिलेश यादव ने यूपी में मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग दोहराई
राजेंद्र चौधरी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे मजबूत, सशक्त और बहादुर सेनाओं में से एक है और हम सभी को उसकी बहादुरी पर गर्व है। इस अवसर पर श्री यादव ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान देश की रक्षा में दीर्घकालीन योगदान देता आया है। उन्होंने स्मरण कराया कि वे स्वयं भी इस प्रतिष्ठित मिलिट्री स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान, जहां शील, अनुशासन और पराक्रम की परंपरा चलती आई है, वहां से देश को निष्ठावान रक्षक मिलते हैं। उनके अनुसार, ‘शीलम परम भूषणम्’ जैसे आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर इस स्कूल ने देशभक्ति और अनुशासन का भाव विद्यार्थियों में बोया है।
अखिलेश यादव ने मांग की कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सहारनपुर, कन्नौज, इटावा, वाराणसी और संत कबीरनगर जिलों में नए मिलिट्री स्कूल खोले जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की वीरता और देशभक्ति की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सरकार को चाहिए कि वह वर्तमान सामरिक परिस्थितियों को देखते हुए इस दिशा में तत्काल कदम उठाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह राष्ट्रहित में एक अत्यंत आवश्यक और निर्णायक पहल होगी।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, विधायक समर पाल सिंह, हिमांशु यादव और तसलीम अहमद, पूर्व सांसद एस.टी. हसन, अरविंद सिंह, पूर्व एमएलसी डॉ. मधु गुप्ता, रामवृक्ष यादव, जावेद आब्दी और सलामतुल्ला सहित कई गणमान्य नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। अखिलेश यादव ने यूपी में मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग दोहराई