Friday, January 30, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट को लेकर नही शांत हो रहा है अधिवक्ताओं का...

आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट को लेकर नही शांत हो रहा है अधिवक्ताओं का गुस्सा

180

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी

भेलसर(अयोध्या) – रुदौली तहसील के एक अधिवक्ता द्वारा वाट्सअप के तहसील रुदौली ग्रुप में डाली गई आपत्ति जनक धार्मिक पोस्ट को लेकर अधिवक्ताओ का गुस्सा शांत नही हो रहा है।


दो दिन पूर्व रुदौली तहसील के एक अधिवक्ता द्वारा तहसील रुदौली वाट्सएप्प ग्रुप पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी थी जिसे देख ग्रुप में जुड़े तमाम अधिवक्ताओ के विरोध व आक्रोश को देखते हुए आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट डालने वाले अधिवक्ता को ग्रुप ऐडमिन बालेन्द्र सिंह ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

मात्र इस कार्यवाही से तहसील के अधिवक्ता संतुष्ट नही हुवे।सोमवार को तहसील के अधिवक्ताओ ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को शिकायती पत्र दे कर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले अधिवक्ता के विरुद्ध बार की ओर से कार्यवाही की मांग की है।इस संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि शिकायती पत्र मिला है।इस सम्बन्ध ने मंगलवार को बैठक बुलाई गई है।