लखनऊ/बलिया। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शासन तथा प्रशासन में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस नीति पर कायम हैं। बलिया में तैनात रहे एडीशनल एसपी को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया है।भ्रष्टाचार में लिप्त बलिया के एडिशनल एसपी को सीएम योगी ने किया निलंबित।
पुलिस ट्रेनिंग कालेज, सीतापुर में एएसपी के पद पर तैनात संजय कुमार यादव के खिलाफ बलिया में तैनाती के दौरान जांच की गई थी। निलंबन की अवधि में संजय कुमार यादव लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। साल 2021 में तैनात रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव की गाड़ी से राजस्थान पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ में अफीम की वसूली के 16 लाख रुपए को बरामद किया था। संजय और उनके भाई शशांक कुमार यादव की संलिप्तता मिली। जुलाई 2021 में उनकी गिरफ़्तारी हुई।
उस दौरान वह जिस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे, वह संजय यादव के नाम पर थी। उस पर पुलिस भी लिखा था। उसमें मिठाई के डिब्बों में 16 लाख रुपये बरामद हुए थे। पुलिस ट्रेनिंग कालेज सीतापुर में एएसपी के पद पर तैनात संजय कुमार यादव के खिलाफ बलिया में तैनाती के दौरान जांच की गई थी।
मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गतविभिन्न परियोजनाओं के शुभारम्भ/शिलान्यास एवं अलग-अलग क्षेत्रोंकी अग्रणी महिलाओं के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया।केन्द्र...
स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, अस्थमा एलर्जी दूर भगाएं। उप मुख्यमंत्री ने केजीएमयू में 59वें आईसीएएआईकॉन का किया शुभारंभ, कहा- चलाए जा रहे जागरूकता अभियान।
लखनऊ।...