सावन स्पेशल भजन ‘बम भोले भंडारी’ में दिखा अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव का भोलेनाथ के प्रति दीवानगी।
बाबा भोलेनाथ के प्रिय महीना सावन में उनके भक्तों पर श्रद्धा की खुमारी खूब देखने को मिल रही है। तभी भोले बाबा की भक्ति में डूबी अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव ने अपना सावन स्पेशल भजन ‘बम भोले भंडारी’ आज रिलीज कर दिया है। उनका यह भजन देसी लोटा के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है। इस भजन की प्रस्तुति श्यामली श्रीवास्तव ने काफी अलग तरीके से किया है। इसमें बाबा भोलेनाथ की महिमा तो है साथ में सावन वाला रैप भी है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव के इस भजन में भगवान शिव के प्रति उनकी दीवानगी निकाल कार बाहर या रही है। श्यामली श्रीवास्तव ने इसे अब्बी सिंह के साथ मिलकर गाया है। मालूम हो कि विश्वव्यापी कोरोना संकट की वजह से 2 वर्षों के बाद लग रहे श्रावणी मेले को लेकर इस बार जहां क्षेत्र में गजब का उत्साह है, इसको देखते हुए हमने शिवभक्तों के लिए इस विशेष गाने को लाया है। आशा है कि सबों का साथ इस गाने को मिलेगा। इस गाने का संगीत भोजपुरिया भाई ने तैयार किया है। गीत अब्बी सिंह और श्यामली श्रीवास्तव का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।
आपको बता दें कि अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव इस सावन अपने दर्शकों के लिए अनमोल तोहफा ले कर आई हैं । यह श्यामली श्रीवास्तव का पहला भजन है । इस भजन के साथ – साथ श्यामली इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं और अगले महीने उनकी 2 फिल्मे लखनऊ में शूट होने जा रही हैं । ऐसे में उन्होंने भोले बाबा से अपने करियर और सबों के उत्थान को लेकर कमाना भी की।