Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 2 बजे रात में एसीपी ने की...

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 2 बजे रात में एसीपी ने की बैठक

165

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 2 बजे रात में एसीपी ने की बैठक,ऑपरेशन दस्तक के लिए दिए आवश्यक निर्देश

वाराणसी। आध्यात्मिक नगरी काशी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन दस्तक के तहत पुलिस की सक्रियता देखने को मिल रही है।बड़े अपराधियों से लेकर छोटे अपराध में जेल गए अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नज़र रख रही रही है। एक एक चिन्हित अपराधियों कै घरों पर जाकर उनके बारे में पुलिस जानकारी इकठ्ठा कर रही है।

ऑपरेशन दस्तक को कड़ाई के साथ चलाने के लिए आज एसीपी प्रवीण सिंह ने थाना कोतवाली और थाना आदमपुर पर अलग अलग थाना प्रभारी के साथ बैठक की। कोतवाली परिसर में हुई बैठक में थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह और सभी चौकी प्रभारियों और बीट दरोगाओ को ऑपरेशन दस्तक के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।

वाराणसी के आदमपुर थाना परिसर में एसीपी प्रवीण सिंह ने थाना प्रभारी आदमपुर सिद्धार्थ मिश्रा और सभी चौकी इंचार्ज के साथ बैठक में ऑपरेशन दस्तक के बारे में निर्देश दिया।एसीपी ने निर्देश देते हुए कहा कि केवल दस्तक दरवाज़े पर ही नही होनी चाहिए बल्कि अपराध से जुड़े इन चिन्हित के क्षेत्र और आसपास में उनके क्रियाकलापों की गोपनीय जानकारी भी लेनी होगी।
एसीपी प्रवीण कुमार ने ऑपरेशन दस्तक के तहत एक एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की और सख्त निदेश दिए।एसीपी ने ऑपरेशन दस्तक में लापरवाही न बरतने की बात कही और सभी बिन्दुओं पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए न कि केवल कागजों तक ही सिमित रहे।