Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आसमा सिद्दीका नाम की महिला अमीनाबाद से लापता

आसमा सिद्दीका नाम की महिला अमीनाबाद से लापता

428

दिनांक 2 अप्रैल 2022 दिन में करीब 2:00 से 3:00 के बीच आसमा सिद्दीका नाम की महिला अमीनाबाद बाजार जाती है और वही से लापता हो जाती है लापता होने वाली महिला की उम्र लगभग 28 वर्ष है.लापता महिला का निकाह 12 मार्च 2020 को राशिद अली पुत्र वारिस अली से हुआ था. अब लापता होने के बाद से महिला पक्ष के घर वालों ने पुरुष पक्ष के खिलाफ दहेज का मुकदमा लिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि 10 जनवरी 2022 को आसमा ने मायके आने पर सब कुछ बताया था कि उनके ससुराल वाले उन्हें मारते पीटते धमकाते और दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित करते हैं. बताया जा रहा है कि 31 मार्च 2022 को पीड़ित महिला की घरवालों से आखरी बार बात हुई थी. 2 अप्रैल 2022 को महिला के घर वालों को उसका पति सूचना देता है कि आसमा अमीनाबाद बाज़ार से कहीं लापता हो गई है. राशिद अली पुत्र वारिस अली ने लापता होने की खबर अमीनाबाद थाने में दर्ज कराई है. आसमा के लापता होने की खबर से आसमां के परिवार वाले असंतुष्ट दिखे और उन्होंने नगराम थाने में 4 अप्रैल 2022 को हत्या की तहरीर दी और ससुराल पक्ष पर बर्बरता का आरोप भी लगाया। बताया जा रहा है कि आसमां इंटरमीडिएट पास है इसलिए उसके गायब होने की संभावना कम लगती है उसके साथ कुछ गलत किया गया है.दोनों पक्ष की तरफ से एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है अब यह जांच का विषय बनता है कि आसमां लापता हुई है या किसी के साथ गई है या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ है यह जांच का विषय है.