Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अंधेर नगरी चौपट राजा……

अंधेर नगरी चौपट राजा……

261

लखनऊ। मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल व् एलडीए उपाध्यक्ष इंद्र मणि त्रिपाठी की साफ-सुथरी छवि को धूमिल कर रहे हैं अवर अभियंता संजय मिश्रा सहायक अभियंता ओमकार चौधरी द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर बिना जांच के व मौके पर पहुंचे बगैर आख्या दे दी जिसमें ना प्रार्थी अरविंद सिंह से वार्ता की और ना संपर्क किया और बीएसएनवी पीजी कॉलेज द्वारा अवैध निर्माण जारी है इससे सरकार व लखनऊ विकास प्राधिकरण विभाग की छवि धूमिल हो रही है बिल्डोजर केवल असहाय व गरीबों के लिए ही चलाए जा रहे हैं पूर्व में 2019 में इसी तरीके से के0के0बी0 व के0के0सी0 में अवैध निर्माण हुए थे जिस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ऐसा क्यो….?

शिव राम निषाद ने एक शिकायती पत्र माननीय उच्च न्यायालय को लिखा था,जो की अनिल यादव और बी0एस0एन0बी0 कॉलेज के संबंध में अवैध निर्माण पर था। लेकिन एलडीए द्वारा कार्रवाई का विवरण किसी और अन्य व्यक्ति का दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार एवं अफसर ने अपने अपने चहेतों को बचाने को पूरा खेल खेला जा रहा है और अभी तक निर्माण कार्य शुरू है वही गरीब असहाय लोगों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी व एलडीए उपाध्यक्ष इंद्र मणि त्रिपाठी की साफ-सुथरी छवि को धूमिल कर रहे हैं परिवर्तन जून 6 के अवर अभियंता रंगनाथ सिंह उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत बी0एस0एन0वी0 कॉलेज द्वारा हो रहा है। अवैध निर्माण को रुकवाने के बजाय प्रार्थी राजेंद्र मिश्रा नीलू खानापूर्ति वाली रिपोर्ट आख्या जनसुनवाई पोर्टल पर दे दी। जांच करने की भी आवश्यकता नहीं समझी जबकि शिकायतकर्ता से ना कोई संपर्क किया ना कोई फोन तथा अवैध निर्माण करने वालों से मिलीभगत करके अवैध निर्माण को रात दिन करवाना शुरू कर दिया है।