राष्ट्रपति पदक से नवाजे गए जलाल अहमद

209
राष्ट्रपति पदक से नवाजे गए जलाल अहमद
राष्ट्रपति पदक से नवाजे गए जलाल अहमद

राष्ट्रपति पदक से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवाजे गए इंस्पेक्टर जलाल अहमद, पहले भी कई दर्जन मेडल पा कर हो चुके हैं सम्मानित। राष्ट्रपति पदक से नवाजे गए जलाल अहमद

संवाददाता

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुल्तानपुर में तैनात इंस्पेक्टर जलाल अहमद को देश के सबसे बड़े पदक राष्ट्रपति पदक से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को नवाजा गया।
गौरतलब है कि जलाल अहमद निरीक्षक जिला सुल्तानपुर में जुलाई 2022 में पुलिस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज, जैसे महत्वपूर्ण विभाग में कार्य किया है। इनके उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2017 में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह वा साल 2019 में कुंभ मेला के सकुशल संपन्न कराने के मौके पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कुंभ मेला मेडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। इनकी सत्य निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से भी नवाजा जा चुका है। जलाल अहमद को अब तक सराहनीय कार्य के वजह से 24 नगद ईनाम 01 उत्तम प्रविष्ट एवं 5 प्रशस्ति प्रपत्र प्रदान किया जा चुका है। इनका गरीबों, असहायों, एवं निर्बल लोगों के प्रति व्यवहार एवं सहयोग शलींतापूर्ण रहा है। जलाल अहमद एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं मृदभाषी तथा कार्य के प्रति समर्पण भाव रखने वाले व्यक्ति हैं।

शिद्दत की गर्मी वा धूप से फरियादियों वा आम जन मानस को राहत दिलाने के लिए, एस पी ऑफिस परिसर में मई 2024 में शीतल जल के लिए घड़ा रखवाकर निःशुल्क प्याऊ के साथ साथ मीठे का भी इंतेज़ाम कर शानदार पहल शुरू की थी जिसकी प्रशंसा चारों ओर हुई थी।आपको बताते चलें इंस्पेक्टर जलाल अहमद बहुत ही सरल सर्व सुलभ मृदभाषी व्यक्ति हैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने वाले हर जरूरतमंद को पूरा सम्मान देते हैं और आगंतुकों की समस्या का त्वरित गति से निराकरण करते हैं समस्या चाहे आम जनता से संबंधित हो चाहे पुलिस विभाग में मौजूद व सेवा निवृत्ति अधिकारी कर्मचारी की पेंशन चिकित्सा प्रतिपूर्ति, वेतन या अन्य वित्तीय समस्या हो त्वरित गति से सम्मान के साथ समस्या का निदान करने में भरपूर मदद करते हैं। उल्लेखनीय है की जलाल अहमद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक हैं तथा छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि लेते रहे हैं इन्होंने 1988 में हाई कोर्ट की सेवा छोड़कर पुलिस विभाग की सेवा करने का संकल्प लिया ज्ञातव्य है कि वर्ष 1990 के पूर्व लिपिक संवर्ग के पुलिस कर्मियों को नागरिक पुलिस कर्मियों की भांति प्रत्येक वर्ष मार्च में 1 माह का अतिरिक्त वेतन नहीं मिलता था परंतु उनके द्वारा अथक परिश्रम व माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेकर शासन के सहयोग से प्रदेश पुलिस के समस्त लिपिकीय कर्मियों को नागरिक पुलिस की भांति एक माह का अतिरिक्त वेतन स्वीकृत करवाया जो आज भी मिल रहा है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को पदक से नवाजे जाने को यादगार बनाने के लिए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पौध रोपण परिवार वा अपने समस्त स्टाफ के साथ किया। जिससे आने वाले समय में फरियादियों को धूप से निजात मिलती रहे।जलाल अहमद के छोटे भाई बिलाल अहमद उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त हैं। राष्ट्रपति पदक से नवाजे गए जलाल अहमद