अमृत सरोवर योजना में भ्रष्टाचार

166

अखिल भारतीय सनातन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष(उत्तर प्रदेश) मोहित “हिन्दु” ने ग्रामपंचायत बड़ागांव मे अमृत सरोवर योजना मे हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिला अधिकारी बाराबंकी से की शिकायत।

बाराबंकी/ मसौली: जल संरक्षण के लिए चलाई जा रही सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जहां एक तरफ अमृत सरोवर योजना बनने से किसानों को फायदा होगा तो वहीं दूसरी तरफ पशु पक्षी भी अपनी प्यास बुझा सकेंगे और साथ ही तालाबों का सौंदर्यीकरण भी होगा लेकिन अक्सर विकासखंडो के ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हुए है जिसमे स्थानीय ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों और सचिवों के माध्यम से व्यापक भ्रष्टाचार का खेल खेले जाने की बात आये दिन सामने आती रहती है।

आपको बतातें चलें एक मामला जनपद बाराबंकी के विकास खंड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव का है जिसमे अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के चलते अखिल भारतीय सनातन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित “हिन्दु” ने जिला अधिकारी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर हो रहे भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने को कहा है प्रदेश अध्यक्ष मोहित “हिन्दु” का कहना है कि फर्जी मास्टर रोल बना कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और कम मजदूरों की उपस्थिति रहते अधिक मजदूरों की उपस्थिति मास्टर रोल मे दर्शाई जा रही है।