अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

146

लखनऊ। अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हाईकोर्ट अवध बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान लखनऊ हाई कोर्ट के महामना हॉल में गुरुवार को किया। इस कार्यक्रम में भारतीय गुरु शिष्य परम्परा को निभाते हुए अपने सीनियर्स एवं गुरुजनों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।

कार्यक्रम में निम्नलिखित वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंग्वस्त्र व माथे पर टीका लगाकर के अभिनंदन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी महामंत्री अधिवक्ता परिषद (अवध) ने किया एवं अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय लखनऊ इकाई के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एन.के सेठ ,वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता माणिक चंद्र सिन्हा , वरिष्ठ अधिवक्ता असित कुमार चतुर्वेदी ,वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्या भान पांडेय , वरिष्ठ अधिवक्ता एल.पी मिश्र ,वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाठक, अपर महाअधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी, प्रशांत सिंह अटल , वी.के सिंह शासकीय अधिवक्ता ,अधिवक्ता शिशिर जैन ,अधिवक्ता पुष्पिला बिष्ट ,ज्योति सिक्का ,गौरव महरोत्रा ,नदीम मुर्तज़ा ,सूर्या प्रकाश सिंह ,अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

सम्मान कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी श्रीवस्तव,अवध प्रांत महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह , प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र राय ने भी शिरकत की।

अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई लखनऊ के अध्यक्ष दिवाकर सिंह कौशिक , महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ,कोषाध्यक्ष आलोक सरन ,उपाध्यक्ष राम आसरे वर्मा ,सूर्यमणि सिंह रायकवार ,प्रीती चौधरी कश्यप ,अश्वनी कुमार सिंह एवं मन्त्री रुपेश कसौधन ,पायल सिंह , दिव्यांशु प्रताप एवम शिवांशु गोस्वामी मौजूद थे।
इसके साथ ही अधिवक्ता परिषद के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों आदित्य सिंह ,दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।