Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश UP में एएनएम कर रहीं ऑपरेशन हालत गंभीर

UP में एएनएम कर रहीं ऑपरेशन हालत गंभीर

195
UP में एएनएम कर रहीं ऑपरेशन हालत गंभीर
UP में एएनएम कर रहीं ऑपरेशन हालत गंभीर

डिलीवरी के दौरान चिकित्सक की गैर मौजूदगी में एएनएम ने किया ऑपरेशन, महिला की हालत गंभीर. UP में एएनएम कर रहीं ऑपरेशन हालत गंभीर

पंकज कुमार

अयोध्या/रुदौली- मवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ए एन एम रीना ने किया डिलीवरी के दौरान महिला का ऑपरेशन. डिलीवरी के दौरान चिकित्सक के गैर मौजूदगी में ए एन एम ने किया महिला का ऑपरेशन. पीड़ित परिजनों ने ए एन एम रीना पर लगाया डॉक्टरो के गैर मौजूदगी में ऑपरेशन करने का गंभीर आरोप. पीड़ित महिला के ससुर राम कैलाश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महिला आयोग सहित अन्य अधिकारियों से की शिकायत. पीड़ित महिला का मवई स्थित के डी हॉस्पिटल में भी पांच दिन तक किया गया इलाज वसूले गए पैसे.हालत में सुधार न होता देख छठे दिन के डी अस्पताल द्वारा हाथ किया गया खड़ा सर्जन बुलाने की कही गई बात.

16 अप्रैल 2024 को मवई सीएससी में ए एन एम रीना द्वारा किया गया था डिलीवरी के दौरान महिला का ऑपरेशन. हालत गम्भीर देख सीएचसी पर तैनात ए एन एम रीना ने दो ही घंटे में कर दिया था पीड़ित महिला की छुट्टी. पीड़ित परिवार ने ए एन एम रीना पर ऑपरेशन सहित न्योछावर के रूप में ₹5000 भी लेने का लगाया है गंभीर आरोप. मवई स्थित सुंदरम हॉस्पिटल में पीड़ित महिला कोमल का चल रहा है इलाज. UP में एएनएम कर रहीं ऑपरेशन हालत गंभीर