गोल्डेन कार्ड विहीन ग्रामों में गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु 01 नवम्बर को चलाया जायेगा अभियान-जिलाधिकारी

128

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत ऐसे गांव जहां एक भी गोल्डेन कार्ड नहीं बने है (गोल्डेन कार्ड विहीन ग्राम) में गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु दिनांक 01 नवम्बर 2020 को अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त कार्ड विहीन ग्रामों में अपने स्तर से सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव को सेक्टर आफिसर तैनात करेगें जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक से समन्वय करते हुये यह सुनिश्चित करेगें कि समस्त कार्ड विहीन ग्रामों में निर्धारित तिथि दिनांक 01 नवम्बर तक अधिकाधिक गोल्डेन कार्ड बनवाते हुये सम्बन्धित ग्राम को गोल्डेन कार्ड से शत प्रतिशत आच्छादित करें। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले कॉमन सर्विस सेन्टर के वी0एल0ई0 को सम्बन्धित ग्रामों में गोल्डेन कार्ड निर्माण हेतु कैम्प लगाने के लिये निर्देशित करेगें जो सेक्टर आफिसर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित ग्राम की आशा कार्यकत्री के साथ समन्वय कर सम्बन्धित ग्राम में शत् प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनायेगें।