Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश होली मिलन समारोह में मतदान का संकल्प

होली मिलन समारोह में मतदान का संकल्प

179
होली मिलन समारोह में मतदान का संकल्प
होली मिलन समारोह में मतदान का संकल्प

व्यापारियों ने होली मिलन समारोह में अधिक मतदान कराने का लिया संकल्प। गणेशगंज बाजार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

राकेश यादव

लखनऊ। गणेशगंज बाजार के व्यापारियों ने आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लखनऊ में सबसे अधिक मतदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर व्यापारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। गणेशगंज के व्यापारियों ने होली मिलन समारोह में मतदान की अपील भी कर लखनऊ में 80% मतदान कराने का संकल्प दिलाया गया। गणेशगंज व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने सिटी प्लाजा में आयोजित होली मिलन समारोह में जोरदार ढंग इत्र गुलाल, व परफ्यूम से होली की बधाई दी।

संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री बलराम मौर्य, अनूप गुप्ता,मनोज केसरवानी, सुनील गुप्ता, के.एस.पांडे सहित सभी व्यापारियों ने ,होली मिलन समारोह में गुलाब के फूलों के साथ परफ्यूम गुलाल और इत्र, लगकर होली खेली और सभी मौजूद व्यापारियों को संकल्प दिलवाया कि लखनऊ में लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ मतदान में हिस्सा लेंगे। व्यापारी नेताओं में अशोक मोतियानी बलराम मौर्य अनुप गुप्ता ने इस मौके पर लखनऊ के व्यापारियों से अपील की है की होली मिलन समारोह में जहां बड़ी तादात में व्यापारियों का आना जाना होगा। वही मतदान की अपील और संकल्प जरूर लें लखनऊ हमारा है। जिसकी शान में सबसे जायदा मतदान करके रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया जाना चाहिए।