Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नंबर का अेंथिन्टिकेशन

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नंबर का अेंथिन्टिकेशन

306

अयोध्या, राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नंबर का अेंथिन्टिकेशन होने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था में (यूडीआई) से ऑनलाइन मिलान किया जायेगा, जिस हेतु आधार लिंकेज मोबाइल पर ओटीपी की व्यवस्था की गई है। प्रायः संज्ञान में आ रहा है कि छात्र छात्रवृत्ति आवेदन भरते समय आधार नंबर, छात्र व छात्राओं का सही नाम सही जन्म तिथि के गलत अंकन के कारण ओटीपी वेरीफिकेशन नहीं हो पा रहा है। चूंकि ओटीपी वेरीफिकेशन की व्यवस्था केवल 03 बार ही उपलब्ध है। जिससे छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने में अवरोध हो रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए निदेशालय समाज कल्याण द्वारा प्रथम 03 अवसर समाप्त होने के उपरांत पुनः 03 अवसर प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। यह अतिरिक्त 03 अवसर प्रथम तीन अवसर के पश्चात आवेदन पत्र न भर पाने की स्थिति में 3 दिन के पश्चात (72 घंटे के उपरांत) उपलब्ध होगा। यह ध्यान रहे कि प्रथम 03 अवसर पूर्ण करने के पश्चात पुनः 03 अवसर ही मिलेंगे। यदि आधार में छात्र-छात्राओं का नाम व जन्मतिथि गलत अंकित है तो सर्वप्रथम उसे सही करा ले, और अधिक जानकारी के लिए श्री जय नाथ गुप्ता जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।