Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या 21 व 22 जनवरी को अयोध्या वासी न निकले बहार

21 व 22 जनवरी को अयोध्या वासी न निकले बहार

187
ग्राम प्रधान की लापरवाही से रास्ता बाधित
ग्राम प्रधान की लापरवाही से रास्ता बाधित

प्राण प्रतिष्ठा : 20 जनवरी से अयोध्या में नही हो पायेगा बाहरी लोगों का प्रवेश। पुलिस प्रशासन ने 21 व 22 जनवरी को अयोध्या वासियों से की न निकलने की अपील। 21 व 22 जनवरी को अयोध्या वासी न निकले बहार

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 20 जनवरी से ही रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं मिल पायेगा। अयोध्या धाम व शहर के भीतर रहने वालों को उनके घर तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा। अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों से पुलिस प्रशासन ने 21 व 22 जनवरी को न निकलने की अपील की है। 20 से 22 जनवरी तक अयोध्या धाम हाई सिक्योरिटी जोन में रहेगा।

रामनगरी की सभी सीमाएं सील रहेंगी। 20 जनवरी से ही अयोध्या धाम के भीतर बाहरी वाहनों को प्रवेश न देने की तैयारी है। इन वाहनों को उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, नया घाट समेत अन्य एंट्री प्वाइंटों पर रोका जाएगा। सिर्फ अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों को उनके घर तक जाने की छूट दी जाएगी। जिले के अन्य इलाकों से अयोध्या कैंट इलाके में आने वालों को शहर के भीतर नहीं रोका जाएगा। वह प्रशासन की ओर से जारी होने वाले डायवर्जन प्लान का पालन करके शहर के गंतव्य स्थल तक जा सकेंगे।


पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में 20 जनवरी से सिर्फ स्थानीय लोगों को प्रवेश मिलेगा। फैजाबाद शहर में डायवर्जन के अलावा अन्य मार्गों पर लोग जा सकेंगे। डायवर्जन प्लान साझा कर दिया जाएगा। अयोध्यावासी मेजबान की भूमिका में हैं। उनसे अपील है कि अतिथियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए वह सहयोग करें। 21 व 22 जनवरी को घर से न निकलें। 21 व 22 जनवरी को अयोध्या वासी न निकले बहार