सर्वे भवन्तु सुखिन,सर्वे सन्तु निरामया

387
सर्वे भवन्तु सुखिन,सर्वे सन्तु निरामया
सर्वे भवन्तु सुखिन,सर्वे सन्तु निरामया

सर्वे भवन्तु सुखिन,सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु,मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।


अजीत कुमार सिंह

सभी सुखी होवें,सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ अंग्रेजी कलेंडर वर्ष (2024) के आगमन पर शुभकामनाएं यह वर्ष आपके लिये आनन्द, आरोग्य, उत्साह, ऐश्वर्यप्रदायक हो. नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाए मजबूत हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएं. जो आज तक सिमट कर रह गए थे खयालों में उन सपनों को नव वर्ष 2024में सच कर दिखाएं. हार जीत,खोना पाना,सुख-दुख इन सबको सोचकर मन विचलित ना करें. उमंग और जोश के साथ आनंद की मुद्रा में विशाल समुद्र की भाँति अपने कार्य में मस्त रहें समुद्र अपनी लहरों में मस्त रहता है. अपने उफान और शांति वह अपने अनुसार तय करता है.


अगर विशाल समुद्र बनना है तो किसी के हँसी,निंदा,गुण,दोष पर पर अपना ध्यान ना दें जो करना है. अपने हिसाब से करें जो गुजर गया उसकी चिंता में ना रहें. हार जीत,खोना पाना,सुख-दुख, इन सबके चलते मन विचलित ना करें. अगर जीवन सुख शांति से ही भरा होता तो आदमी जन्म लेते समय रोता नहीं जन्म के समय स्वयं रोना और मरकर दूसरों को रुलाना इसी के बीच के संघर्ष पूर्ण समय को जिंदगी कहते हैं.


विशाल समुद्र की तरह आप के अन्दर भी बहुमूल्य खजाना है.उसे केवल आप जान सकते हो अतः निर्णय स्वयं लें तथा केवल उनकी सलाह लें जो आपकी उन्नति से वास्तव में अन्तः करण से प्रसन्न होते हैं. यानी आपके पिता और गुरु अन्य किसी की हँस, निंदा,गुण, दोष पर अपना ध्यान ना दें. कार्य के गुण दोष का दीर्घगामी फल का पूर्ण विश्लेषण के बाद यदि वह उचित हो तो काल परिस्थिति और स्थान के हिसाब पूरा खाका तैयार करके संकल्प और दृढ़ आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को पूरा होने तक लगे रहें. विघ्न को दूर करते रहें फल की चिंता में ना रहे नया साल सभी के लिए शुभ हो और मंगलकारी हो…. सर्वे भवन्तु सुखिन,सर्वे सन्तु निरामया