Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जेल अफसरों पर नकेल नहीं कस पा रहा शासन..!

जेल अफसरों पर नकेल नहीं कस पा रहा शासन..!

209
जेल अफसरों पर नकेल नहीं कस पा रहा शासन..!
जेल अफसरों पर नकेल नहीं कस पा रहा शासन..!
आर. के. यादव

जेलमंत्री के गृहजनपद की जेल में अफसर हुए बेलगाम।मुख्यालय में शिकायत के बाद नहीं हुई दोषी अफसरों पर कोई कार्रवाई।आगरा जेल अफसरों पर नकेल नहीं कस पा रहा शासन..!

लखनऊ। जेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) के गृह जनपद की आगरा जेल में अराजकता का माहौल बना हुआ है। इस जेल बंदियों और बंदियों से मुलाकात करने आने वाले परिजनों से जमकर वसूली की जा रही है। सच यह है कि जेल के अधिकारियों ने जेल में लूट मचा रखी है। लूट का आलम यह है कि मशक्कत के नाम पर बंदियों से प्रति बंदी 55 सौ रुपए तक वसूल किया जा रहा है। शा हूंसन में बैठे आला अफसर वसूली की शिकायत मिलने के बाद भी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। दोषी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही नही होने को लेकर विभागीय कर्मियों में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। चर्चा है कि जब जेलमंत्री के गृहजनपद की जेल का यह हाल है तो प्रदेश की जेलो का क्या हाल होगा।

दोषियों को बचा रहे आला अफसर

प्रदेश के जेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के गृहजनपद की आगरा जिला जेल में अफसरों की लूट के संबंध में जब आगरा परिक्षेत्र के डीआईजी आरएन पांडे से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिक्षेत्र की सभी जेलों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इस भ्रमण के दौरान ऐसी कोई शिकायत उनको नहीं मिली है। वायरल वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी भी पड़ताल कराई जाएगी।


सूत्रों के मुताबिक आगरा जिला जेल के गल्ला गोदाम प्रभारी डिप्टी जेलर सुरक्षा के बजाए राशन की घटतौली व कटौती में जुटे रहते है। वर्तमान समय मे इस जेल में अधिकारी कैंटीन की बिक्री बढ़ाने के लिए बंदियों के राशन में पचास से साठ फीसद कटौती कर प्रतिमाह लाखों रुपये का वारा न्यारा कर रहे है। यही काम यह अधिकारी सरसों का तेल, रिफाइंड व घी की खरीद में भी करते है। जेल अधीक्षक की रजामंदी से हो रही राशन कटौती, मशक्कत, कैंटीन, पीसीओ व एमएसके की खरीद फरोख्त मद से जेल में प्रतिमाह लाखों रुपये की कमाई कर जेब भरने में जुटे हुए है। इस सच की पुष्टि जेल में होने वाली खरीद फरोख्त के दस्तावेजो व बिलों से की जा सकती है।


सूत्रों का कहना है कि कमाई का एक हिस्सा शासन में बैठे आला अफसरों के पास पहुंचाया जाता है। यही वजह है भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ तमाम घटनायें होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। बीते दिनों आगरा जिला जेल का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में बंदियों के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के अधिकारी मशक्कत के नाम पर (55 सौ रुपऐ प्रति बंदी ) वसूल कर रहे है। सुविधा शुल्क नहीं देने पर वह बंदियों के का उत्पीडऩ करने के साथ मारपीट तक करते हैं। इसके अलावा कैंटीन में खानपान की वस्तुओं को मनमाफिक दामों पर बेंचकर जेब भरी जा रही है। इसकी शिकायत पिछले दिनों जेल मुख्यालय के अफसरों व अन्य अधिकारियों से की गई लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जेल अफसरों पर नकेल नहीं कस पा रहा शासन..!