डिजिटल इंडिया का स्वप्न साकार कर रही योगी सरकार-रामचन्द्र यादव

195
डिजिटल इंडिया का स्वप्न साकार कर रही योगी सरकार-रामचन्द्र यादव
डिजिटल इंडिया का स्वप्न साकार कर रही योगी सरकार-रामचन्द्र यादव

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार कर रही योगी सरकार। विधायक ने मवई व रुदौली के 603 शिक्षकों को बांटा टैबलेट। डिजिटल इंडिया का स्वप्न साकार कर रही योगी सरकार-रामचन्द्र यादव

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली विधानसभा के मवई व रुदौली ब्लाक के 603 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को समारोह पूर्वक टैबलेट वितरित किया।जिसमे मवई ब्लाक के 122 विद्यालयों के 235 व रुदौली ब्लाक के 368 शिक्षक शामिल हैं।कार्यक्रम का आयोजन रुदौली खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर खैरनपुर व मवई ब्लाक संसाधन केन्द्र नेवरा में हुआ। बेसिक शिक्षा के हर विद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने की दिशा में लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत टैबलेट बितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन के साथ किया।अपने संबोधन में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रक्रिया से छात्रों की अधिगम प्रक्रिया आसान हो जाएगी।श्री यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की मुख्य प्राथमिकता में है।जब से उत्तरप्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने कामकाज सम्भाला है तबसे शिक्षा की दिशा और दशा बदल गयी है।परिषदीय विद्यालयों में लगातार बढ़ रही छात्रों की संख्या इस बात को साबित कर रही है कि हमारे शिक्षक पूरे मनोयोग से अपना कार्य कर रहे है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कार्यो को गति देने,विद्यालय को निपुण बनाने,विभागीय कार्य को गति देने तथा बच्चों को तकनीकी रूप से शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रत्येक विद्यालय को दो टैबलेट शासन की तरफ से उपलब्ध कराए गए है।


टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शासन की तरफ से रुदौली ब्लाक के कुल 384 में से 368 टैबलेट शिक्षकों को वितरित किया गया।वही मवई ब्लाक के 122 विद्यालयों के 235 अध्यापकों को टैबलेट प्रदान किया गया है। कार्यक्रम का संचालन मवई में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री संजय सिंह ने किया तो वही रुदौली में रामकृष्ण गुप्ता व आभार ज्ञापन बीईओ रमाकांत राम ने दिया।कार्यक्रम में शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष मवई आरिफ खान,शशि कुमार,ब्लाक मंत्री संजय सिंह,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,किशोरी लाल भारती,रामानुज तिवारी,कुंवर आनंद सिंह,मोहम्मद आसिफ,पवन लोधी,चित्रसेन गिरी,अरुण मणि मिश्र,द्वारिका नाथ मिश्रा,अरविंद कुमार,विपिन पालीवाल,स्वामीनाथ,ममता यादव,मनोज गुप्ता,इंदु तिवारी,सुशीला देवी,अकील अहमद,गुड़िया सिंह,सारिका श्रीवास्तव,हरिशंकर मिश्र,अशोक यादव,अर्चना,शिवम,उजैर अहमद,कमर जहाँ,केदारनाथ मिश्र,कपिलेन्द्र सिंह,इंद्रभान,अमित जायसवाल,रजनीश मिश्रा,प्रदीप दूबे सहित अन्य मौजूद रहे। डिजिटल इंडिया का स्वप्न साकार कर रही योगी सरकार-रामचन्द्र यादव