Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
187

भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाधी जी की 76वीं जयन्ती के अवसर पर राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता(द्वितीय) जो कि विगत 13 एवं 14 सितम्बर 2020 को आनलाइन आयोजित की गयी थी। जनपद लखनऊ के सफल प्रतिभागियों को आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पुरस्कार वितरित किया गया। खास बात यह रही की सफल अभ्यर्थियों में निर्धन परिवार की कु0 पूनम पाण्डेय जिनके पिता लालबाग स्थित मंदिर के पुजारी हैं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार के रूप में लैपटाप प्रदान किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शिखा कन्नौजिया को पहला, प्रदीप कुमार प्रजापति को दूसरा और मोहम्मद सकलेन को तीसरा स्थान मिला है। इनको क्रमश: पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फोन दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन चांदपुर स्थित मां सरस्वती महिला पीजी कॉलेज में किया गया था। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती गुरुचरण कौर तथा काशी विद्यापीठ के चीफ प्राक्टर डॉ. संतोष कुमार सिंह और बीएचयू के डॉ. निशापति शुक्ला रहे।

जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि लखनऊ जनपद के लगभग 27 हजार से भी अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसके पश्चात 13 प्रतिभागी ऐसे थे जिन्होने समान रूप से सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। इसके पश्चात लाॅटरी के माध्यम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप लैपटाप, टेबलेट, मोबाइल तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार के साथ ही कुल 150 सफल प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

प्रथम पुरस्कार पाने वाली कु0 पूनम पाण्डेय को लैपटाप, द्वितीय पुरस्कार पाने वाली कु0 काजल गौतम को मोबाइल तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाली कु0 भूमि श्रीवास्तव को टेबलेट प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता की मुख्य विशेषता छात्राओं द्वारा सर्वाधिक पुरस्कार जीते जाने की रही है। पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला, लखनऊ के प्रभारी प्रदेश सचिव रमेश कुमार शुक्ल, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, संगठन सचिव श्री अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एडवाइजरी कमेटी के सदस्य ओंकारनाथ सिंह एवं प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह, दिलप्रीत सिंह‘डी.पी.’, डा0 शहजाद आलम, रमेश मिश्रा, नरेन्द्र गौतम, विकास सक्सेना, रईस अहमद, आर0बी0 सिंह, अजय वर्मा, राम पाल यादव, संजय सिंह, संदीप वर्मा, विकास त्रिपाठी, प्रभाकर मिश्रा, श्री अरविन्द पटेल, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, आनन्द गुप्ता, सुशीला सोनकर, रंजीत कुमार आदि द्वारा सम्पन्न हुआ।
प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए श्यामकिशोर शुक्ला, रमेश मिश्रा, ओंकारनाथ सिंह, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह चौहान द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में जनपद लखनऊ के सभी क्षेत्र के 16 से 22 वर्ष के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और भविष्य में इस प्रतियोगिता में और अधिक तैयारी के साथ भाग लेने का संकल्प लिया।