Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home समाज नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं ने की...

नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

174

शारदीय नवरात्रि पर्व पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर शारदीय नवरात्रि के पर्व पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शांति की मंगलकामनाएं की। शहर के देवकाली मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा-अर्चना कर दर्शन किया।नवरात्रि पर्व पर मंदिर को सजाया गया मंदिर के पुजारी रामबचन दास ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी बनाकर पूजा अर्चना करने की अपील की गई है।शहर के मां काली मंदिर लाल कुआं काशीपुर रुदौली में मां काली का दर्शन पूजन श्रद्धालुओं ने किया।पुजारी सत्य प्रकाश दुबे ने बताया सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में गोल घेरे बनाए गए है।मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई है।मंदिर को सेनीटाइज कराया गया है।

मां आदिशक्ति कल्याणमयी मंदिर कटरा में सुबह से पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर नवरात्रि व्रत की शुरुआत की।इस अवसर पर मंदिरो की सजावट की गई।ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिरों मे भी सुबह से श्रद्धलुओं ने मंदिर में पहुच कर पूजा अर्चना की।शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां की प्रतिमा की घरों में कलश स्थापना की गई।

आचार्य डॉ0 शंकर नाथ पांडे,पंडित हरीश मिश्र शास्त्री,पंडित राजेंद्र शास्त्री ने बताया की कोरोना वायरस के चलते मां दुर्गा के पंडाल नहीं लगे हैं।इस वजह से देवी मां के मंदिरों में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है।देवी मंदिरों के अलावा शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास नगर पालिका परिषद ने सफाई व्यवस्था के साथ चूने का छिड़काव कराया।कोतवाल कृष्णकांत यादव ने बताया मंदिरों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।