
दबंगों ने धर्मस्थल की दीवाल तोड़ी ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त..! उपजिलाअधिकारी के निर्देश पर लिखा गया मुकदमा…! दबंगों ने धर्मस्थल की दीवाल तोड़ी ग्रामीणों में आक्रोश ..!
पंकज यादव
शुजागंज/अयोध्या। प्राचीन काली देवी मंदिर परिसर में दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला आया सामने पूरा मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटरा का है। जहां पर गांव के ही दर्जनों ग्रामीणों ने रुदौली उपजिलाधिकारी से शिकायत कर बताया है की गांव में मां काली देवी जी का अति प्राचीन स्थान है। जिसके प्रांगण में सार्वजनिक सरकारी नल व सांसद निधि से सोलर लाइट और तीनों तरफ से बाउंड्री बनी थी। जिसमें गांव के ही विपक्षी दबंग व रसूखदार पवन सैनी पुत्र अभिराम सैनी हरिओम पुत्र चंद्राराम,अनुराग पुत्र अभिराम , आशीष पुत्र चंद्राराम जबरन मंदिर के सहन प्रांगण के सामने पूरब वाली बाउंड्री तोड़ डाला और दबंगई के बल पर जबरन मंदिर के प्रांगण स्थल पर कब्जा कर रहे हैं। गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों के मना करने पर आमादा फौजदारी पर उतारू हो गए ।



उपजिलाधिकारी अधिकारी ने तत्काल रुदौली कोतवाली पुलिस को मंदिर परिसर में हो रहे अबैध निर्माण को रोकने और दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया इस संबंध मे रूदौली कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी की जा रही है।
यहां तक धारदार हथियार व लाठी लेकर मना करने वाले व्यक्ति को जान से करने के लिए भद्दी भद्दी मां बेटियों की गालियां देते हुए कहां की मेरे बीच में जो भी व्यक्ति सामने आएगा उसे मैं जान से मरवा दूंगा। जिसकी हिम्मत हो वह मेरे सामने आकर रोक के दिखाएं भद्दी भद्दी गालियां देते हुए वीडियो भी ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया है। सैकड़ो ग्रामीणों ने रुदौली उप जिला अधिकारी दफ्तर पहुंचकर दबंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग किया और अपनी जिद पर अड़ गए कहां की जब तक दबंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग तहसील परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे। उप जिलाधिकारी के द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
























