Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home अपराध जमीनी विवाद में छ: लोगों की हत्या

जमीनी विवाद में छ: लोगों की हत्या

344

जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छ: लोगों की हत्या।

पंकज यादव

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रुद्रपुर के पास फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंची है, और जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी पहुंच रही है छह लोगों की हत्या से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा है।जानकारी के अनुसार, देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर सत्यप्रकाश दुबे को मार डाला इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई मौके पर पुलिस पहुंच गई अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।