प्रभारी मंत्री ने आगरा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

234
प्रभारी मंत्री ने आगरा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री ने आगरा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने आगरा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की साफ सफाई और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को परखा। मंत्री ने भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया तथा आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। नवजात शिशुओं हेतु चल रही चिकित्सा व्यवस्था तथा कुपोषण युक्त बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी। मरीजों को बेहतर चिकित्कीय सुविधाओ के साथ स्वच्छ परिवेश के लिए अस्पताल की नियमित साफ़ सफ़ाई के दिए निर्देश। प्रभारी मंत्री ने आगरा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

आगरा/लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद आगरा के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने आज औचक निरीक्षण हेतु आगरा के जिला अस्पताल पहुंचे तथा पूरे कैंपस का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल की नियमित साफ सफाई व्यवस्था किस प्रकार से की जा रही है, इसकी जानकारी उपस्थित चिकित्सकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण श्रीवास्तव से ली। मंत्री ने भर्ती मरीजों का हाल-चाल भी लिया तथा आईसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नवजात शिशुओं की चल रही चिकित्सा व्यवस्था तथा कुपोषण युक्त बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। उपस्थित डॉक्टर्स तथा नर्स ने कुपोषित बच्चों हेतु किए जा रहे प्रयासों से मंत्री जी को अवगत कराया। मंत्री जी जिला अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था तथा कुपोषण हेतु किए जारहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रभारी मंत्री ने आगरा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण