Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

505

अजय सिंह

लखनऊ। अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़। ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह गिरफ्तार आबकारी विभाग के साथ मिलकर मड़ियांव पुलिस ने किया खुलासा।सीतापुर से लखनऊ आकर किराए के मकान पर चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री। शराब ठेके, रेस्ट्रों बार समेत कई स्थानों पर इस गिरोह द्वारा जहरीली शराब की जा रही थी सप्लाई।

पुलिस ने दो आरोपी शिवम जायसवाल, आदर्श जायसवाल को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार।पुलिस ने फैक्ट्री से 52 पेटी शराब, 525 खाली ट्रेटा पैक, एक सील पैक करने वाली मशीन, 7 खाली बोतल अवैध शराब की, 5 लीटर प्लास्टिक पिपिया अवैध शराब सामग्री की और 2.5 किलोग्राम यूरिया बरामद।पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत अन्य लोगों को जल्द करेगी गिरफ्तार। जिस मकान में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री उस मकान मालिक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई।।