Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home समाज धीर-धीरे कम हो रहा कोरोना संक्रमण

धीर-धीरे कम हो रहा कोरोना संक्रमण

257

 लखनऊ, राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण धीर-धीरे कम हो रहा है, यहां एक दिन में 284 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 3 की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2778 नए मरीज सामने हैं, प्रदेश में एक दिन में 36 लोगों की मौत हुई है।

  मरीजों की संख्या पि‍छले दि‍नों से कम आ रही है,वहीं ठीक हो रहे मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी बनी हुई है। ऐसे में 24 घंटे में संक्रमि‍त मरीजों से ज्यादा कोरोना को हराने वाले मरीज रहे। शहर में गुरुवार को मरीजों की संख्या 288 रही। वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई, इसके अलावा 24 घंटे में 384 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

103 रोगियों को हाॅस्पिटल आवंटन किया गया। इसमें देर शाम तक 62 रोगियों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं 41 की हालत नि‍यंत्रण में देख होम आईसोलेट कि‍ए गए हैं। अब तक 43,356 रोगी होम आइसोलेशन में गए। इसमें 40,594 होमआइसोलेशन की अवधि‍ पूरी कर ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में होम आइसोलेशन के 2360 मरीज हैं। इसमें से हेलो डॉक्टर सेवा में 143 मरीजों ने कॉल कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।