निःशुल्क ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना

126
निःशुल्क ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना
ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण

निःशुल्क ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का उठाये लाभ, 20 सितम्बर तक करें आनलाइन आवेदन।

प्रतापगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये निःशुल्क ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होगें एवं उनके अभिभावक की वार्षिक आय रूपये 1 लाख से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा-12 के प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।

आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन पत्र की प्रति एवं समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय, जाति, आधार, प्रमाण पत्र एवं अन्य शैक्षिक अभिलेख) को स्वप्रमाणित करते हुये उसकी समस्त हार्डकापी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ में विलम्बतम् दिनांक 21 सितम्बर 2023 तक सायं 5 बजे तक जमा किया जायेगा। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर अथवा backwardwelfareup.gov.in कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से सम्पर्क करें।