Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या जिलाधिकारी ने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने...

जिलाधिकारी ने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश

336
जिलाधिकारी ने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अन्तर्गत 2023-24 के लक्ष्य आवंटन हेतु जिला कौशल समिति एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं की आहूत बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद अयोध्या में आवंटित होने वाले लक्ष्य हेतु जिला कौशल विकास योजना के विषय में चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं सेवायोजन पर विशेष बल दिये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्य 3992 के सापेक्ष 2508 प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण कर प्रशिक्षण कराया जा रहा है तथा शेष का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा।

उक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रदाताओं के बनाये गये प्रशिक्षण केन्द्रों के अतिरिक्त माध्यमिक विद्यालय, जिला कारागार तथा बाल सम्प्रेक्षण गृह में भी संचालित है, अवध विश्वविद्यालय के कौशल विकास प्रभारी प्रो0 जसवंत सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षार्थियों को अयोध्या जी के मंदिरों में अर्पित पुष्पों द्वारा इत्र, गुलाब के पुष्पों से गुलाब जल, तुलसीदल से तुलसी तेल एवं नीम की पत्तियों से नीम का तेल आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2022-23 के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों में से 378 को रोजगार से जोड़ा गया है तथा शेष हेतु समय समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण हेतु बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल व जिला विकास अधिकारी सहित उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के कर्मचारी, जिला कौशल समिति के समस्त सदस्य (जनपद स्तरीय अधिकारी) तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।