Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home अपराध UP में गुण्डा राज कायम…

UP में गुण्डा राज कायम…

276
उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को मिलेगा सम्मान
उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को मिलेगा सम्मान

योगी सरकार में गुण्डा राज कायम, दबंगों ने जमीन कब्जाने के लिए पिता पुत्र के ऊपर लात घूंसे और डंडे की कर डाली बरसात। पिस्टल लहराते हुए बट से मारकर पुत्र को किया लहूलुहान।

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश योगी सरकार चाहे लाख दावे कर ले परंतु इस सरकार में गुंडाराज कायम है। आज एक और दबंग ने जमीन कब्जा करने के लिए पिता-पुत्र के ऊपर लात घूंसो, डंडों से जमकर पीटा जब इतने से भी मन नहीं भरा तो पिस्टल के बट से पीट-पीटकर बेटे को लहूलुहान कर दिया। हवा में पिस्टल लहराते हुए जाते जाते पीड़ित और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली, इससे पीड़ित और उसका पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है।

सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाने के राहुलनगर पुलिस चौकी से जुडा हुआ है कुंदाभैरोपुर निवासी राम बहादुर माली पुत्र रामहित माली का वीरेंद्र प्रताप महाविद्यालय कुंदाभैरोपुर के सामने गाटा संख्या 9 ख खतौनी की जमीन है। जिस पर राम बहादुर माली पिछले 32 वर्ष पूर्व नलकूप और मकान बना रखा है यहां पर इन्होंने तेल घानी की मशीन और फोटोकॉपी की दुकान भी खोल रखी है। जिससे प्राप्त आय से अपने परिवार का भरण पोषण करता आ रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए यह बताया है कि उसके ट्यूबेल वाले घर के दरवाजे के सामने विपक्षी द्वारा 5 फुट ऊंचाई तक मिट्टी डाल दिया गया है। जिससे वह दुकान में प्रवेश नहीं कर पा रहा है और जब पीड़ित द्वारा संबंधित की शिकायत उपजिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों तक किया गया। तो यह बात दबंगों को नागवार गुजरी और दिन में कुंदा शभैरोपुर गांव निवासी शशांक सिंह पुत्र राणा अजीत सिंह अपने 2-3 बॉडीगार्ड के साथ रास्ते में पीड़ित तथा उसके बेटे को रोककर लात घुसे और डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

जब इतने से भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने कट्टे के बट से अमित को मार मार कर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह मरणासन्न हो गया। पीड़ित अपने दुख पुकार लेकर थाना अखंडनगर पहुंचा जहां काफी प्रयास के बाद विपक्षी गण के ऊपर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित को पुलिस ने टरका दिया। जब पीड़ित ने थाना प्रभारी से मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किए जाने का विरोध किया तो उसे थाने से भगा दिया गया। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने बुलडोजर को सक्रिय करती है या फिर दबंगों के सामने नतमस्तक होते हुए बुलडोजर को गैरेज में लगाकर फोटो खिंचवाने का महत्व काम करती है। पीड़ित परिवार के ऊपर जानलेवा हमला हो सकता है अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या मौत। UP में गुण्डा राज कायम…