दादा कुतुब अली शाह के आस्ताने पर उर्स

176
दादा कुतुब अली शाह के आस्ताने पर उर्स
दादा कुतुब अली शाह के आस्ताने पर उर्स

दादा कुतुब अली शाह के आस्ताने पर तकरीर प्रोग्राम के साथ उर्स शुरू।

अनिल साहू

अयोध्या/पटरंगा। क्षेत्र के सीवन वाजिदपुर में गंगा जमुनी तहजीब को अपने आंचल में समेटे वाजिदपुर गांव स्थित हजरत दादा कुतुब अली शाह का सालाना उर्स शुरू हुआ ।पहले दिन कमेटी की ओर से तकरीर का आयोजन कर कौमी एकता का संदेश दिया गया ।तकरीर का आगाज हाफिज मोहम्मद फैजान कुराने पाक की तिलावत के साथ किया मौलाना तबरेज आलम बरेली शरीफ ने कहा औलिया  इकराम ने दुनिया को जो शिक्षा दी है। उस पर हम सभी को अमल कर अपने हाले है जिंदगी के साथ अपनी आखिरत को भी सवारना चाहिए। तकरीर प्रोग्राम में मौलाना अब्दुल कादिर मौलाना मोहम्मद अहमद कबीर दिल्ली से चलकर आए मौलाना गुलाम गौस ने बेहतरीन अंदाज में तकरीर किया।

निजामत कर रहे लखनऊ से आए कारी अदनान ओवैसी व हाफिज मोहम्मद अरमान शायरी में जिया यजदानी बहराइच शरीफ मौलाना इकरार बरकाती मौलाना मोहम्मद इस्माइल हाफिज मोहम्मद फैजान हाफिज मोहम्मद सद्दाम हाफिज मोहम्मद हैदर अली बेहतरीन अंदाज में नाते पाक पढ़ें वही ग्राम प्रधान मोहम्मद उस्मान अंसारी ने मौलाना और शायरों  को गुलपोशी कर गले में माला डालकर स्वागत किया। मौलाना मोहम्मद अहमद रजा कबीर व सैयद रिजवान रसूल मियां साहब ने ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया और शुक्रिया अदा किया।

उर्स के मौके पर शाहिद अली मोहम्मद अनस मोहम्मद हाशिम हर साल की तरह इस साल भी  अपनी तरफ से चाय का प्रोग्राम रखा था प्रशासन में हल्का प्रभारी कमलेश कुमार सरोज हेड कांस्टेबल मंसाराम यादव सुनील कुमार पटेल अपने दल बल के साथ मेले में मौजूद रहे तकरीर प्रोग्राम को सकुशल संपन्न कराने में  पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।