मारफीन के साथ दो गिरफ्तार

142
मारफीन के साथ दो गिरफ्तार
मारफीन के साथ दो गिरफ्तार
अलग अलग स्थान से मारफीन के साथ दो गिरफ्तार।

पंकज यादव

अयोध्या। कोतवाली रूदौली पुलिस ने शातिर अपराधी शुभाष पुत्र रामनिवास निवासी नेवती रूदौली को 16 ग्राम मार्फीन के साथ शिव मंदिर के पश्चिम रौजागाँव ओवरब्रिज से गिरफ्तार कर लिया ।अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।गिरफ्तार कर ने वालो में उपनिरीक्षक इश्हाक खान,प्रशिक्षण एसआई शेखरनाथ सिंह,का0 सन्तोष यादव मौजूद रहे।दूसरी ओर उक्त कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी को 15 ग्राम मारफीन के साथ जलालपुर नहर पुलिया नहर पट्टी के पास से गिरफ्तार कर ने में सफलता प्राप्त किया।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर यादव, का0 धीरज वर्मा मौजूद रहे।

इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला एक गिरफ्तार।


कोतवाली रूदौली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को भेलसर से कस्बा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी तभी प्रभारी निरीक्षक रूदौली देवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल अशोक यादव के साथ उपरोक्त मार्ग पर पहुँच इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अभियुक्त रमेश पुत्र दुलारे निवासी मोहल्ला सूफ़ियाना को गिरफ्तार कर लिया।

मारफीन के साथ दो गिरफ्तार