कृषिमंत्री ने पथरदेवा में किया योगाभ्यास

160
कृषिमंत्री ने पथरदेवा में किया योगाभ्यास
कृषिमंत्री ने पथरदेवा में किया योगाभ्यास

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपनी विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम रामपुर चंद्रभान में किया योगाभ्यास।

अजय सिंह

लखनऊ। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपनी विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम रामपुर चंद्रभान में ग्रामवासियों के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसा प्रकाश है जिस की चमक को एक बार अंतर्मन में स्थान मिल जाए तो मनुष्य का जीवन सदा के लिए उज्ज्वल हो जाता है। आप जितना अच्छा योगाभ्यास करेंगे उतनी ही अच्छे स्वास्थ्य की लौ जलेगी। उन्होंने ग्राम रामपुर चंद्रभान में नव निर्मित अमृत सरोवर का भ्रमण भी किया तथा 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों को नियमित रूप से योग करने हेतु जागरूक किया। योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। जिसके माध्यम से शरीर मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। कृषिमंत्री ने पथरदेवा में किया योगाभ्यास

योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करें-सुमन पवार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर ऑस्कर योग केंद्र ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान रजि के सौजन्य से योग दिवस मालवीय नगर डाक खाने वाले पार्क में बुधवार मनाया गया। योगाभ्यास शिविर में आज दूसरे दिन योग गुरु सुमन पवार जी के द्वारा सभी स्थानीय लोगों को योग करवाया गया। बरसात के बाद भी काफी संख्या में लोग योग दिवस पर भाग लेने के लिए पहुंचे थे।शिविर में सुमन पवार ने कहा कि योगा को नियमित करना चाहिए इससे कई प्रकार की बीमारियां दूर होती है । खासकर तनाव समाप्त हो जाता है।

योगाभ्यास शिविर के आयोजक रीना विक्रम सिंह ने कहा कि नियमित योग करने के साथ ही खानपान में भी उसे ध्यान रखना चाहिए। स्वस्थ शरीर रहेगा तभी हम परिवार और समाज में सक्रिय रह पाएंगे। योगाभ्यास शिविर में मुख्य रूप से गणेश पवार भी उपस्थित रहें।

निराला नगर स्थित माधव सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम व श्री राधा माधव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सात सौ से अधिक लोगों ने संयुक्त योगाभ्यास किया जिसमें बतौर प्रमुख अतिथि उत्तर विधायक डॉ. नीरज बोरा, निदेशक विनय श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्रा, महामंत्री अनुराग साहू, विद्या भारती प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह, प्रबंधक शैलेंद्र अटल, सचिन गुप्ता, प्राधानाचार्य रामतीर्थ, उत्तर प्रदेश भाषा विभाग संस्कृत संस्थानम, संस्कार मिलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर भाग अवध प्रांत के सदस्य उपस्थित रहे।विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का एक जरिया है योग से सभी तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का हल मिलता है जिसे अपना कर हम हेल्दी लाइफ जी सकते हैं लेकिन योग करने के दौरान अनुशासन का पालन करना चाहिए।

गायत्री बाल विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों संग शिक्षकों ने किया योग

विश्व योग दिवस के अवसर पर सरस्वती पुरम (गुलाम हुसैन पुरवा), विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ स्थित गायत्री बाल विद्या मंदिर स्कूल में 21 जून, 2023 को योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक एवं योग शिक्षक मोहम्मद नसरत के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार, अमिता सिंह, किरण मिश्रा, पूजा यादव, तान्या यादव, शशि कला एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका- कुमारी मनीषा यादव तथा प्रबंधक मीरा यादव सहित विद्यालय के समस्त सहयोगी कार्मिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कृषिमंत्री ने पथरदेवा में किया योगाभ्यास