Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home राजनीति GIS जनता के साथ धोखा है-खाबरी

GIS जनता के साथ धोखा है-खाबरी

283
भ्रष्टाचारियों से बेखौफ करेंगे मुकाबला-खाबरी
भ्रष्टाचारियों से बेखौफ करेंगे मुकाबला-खाबरी

GIS जनता के साथ धोखा है-खाबरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का बहुप्रचारित ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’’ (ग्लोबल इवेंट समिट)  संपन्न हुआ। जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपया पानी की तरह बहा दिया गया। सरकार की तुगलकी नीति उत्तर प्रदेश की जनता को बदहाल करने के लिए काफी है। यह इन्वेस्टर्स समिट जनता के साथ धोखा है। सरकार की हालत ‘‘अपने मुंह मियां मिठ्ठू होने’’ जैसी हो गई है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि सरकार का कहना है कि 33 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिसमें अकेले ललितपुर में 32 हजार करोड़ का प्रस्ताव है साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में कुछ न कुछ निवेश के प्रस्ताव आयें हैं। जबकि इसके पहले उत्तर प्रेदश की योगी सरकार में इंवेस्टर समिट हो चुकी है।
श्री खाबरी ने आगे कहा कि 21/22 फरवरी 2018 में 4 लाख 28 हजार करोड़ रूपये के लगभग एक हजार कंपनियों के साथ निवेश का एमओयू साइन हुआ था। कितनी कंपनियां जमीन पर आई उसका ब्यौरा अभी तक नहीं मिल पाया है।  

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस समिट के लिए देश की बड़ी बड़ी इवेंट मैनेजमेंट एजेन्सियां लगाई गई सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए कि वह कौन कौन सी एजेन्सियां हैं जिस पर कितना व्यय हुआ है तथा उन्हें लगाने की प्रक्रिया कौन सी अपनाई गई है। इस समिट के लिए पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश की सरकार कई देशों का भ्रमण कर रही थी मंत्री, अधिकारी रोड़ शो कर रहे थे।

पिछले समिट में कितना व्यय हुआ और कितना निवेश आया उसके साथ ही इस बार के खर्च का भी ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इन्वेस्टर्स समिट सरकार के घोटाले का एक माध्यम बन चुकी है। पूरा प्रदेश महंगाई, बेरोजगारी की मार झेल रहा है। प्रदेश का नौजवान रोजगार हेतु पलायन के लिए मजबूर है, लघु उद्योग पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।अंत में श्री खाबरी ने अब तक के हुए इन्वेस्टर्स समिट एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर ‘‘श्वेत पत्र’’ जारी करने की मांग की।

GIS जनता के साथ धोखा है-खाबरी