Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home राजनीति सरकार की तानाशाही से पीड़ित को निःशुल्क विधिक सहायता देगी-कांग्रेस

सरकार की तानाशाही से पीड़ित को निःशुल्क विधिक सहायता देगी-कांग्रेस

267

उ0प्र0 कांग्रेस विधि विभाग योगी सरकार की तानाशाही से पीड़ित लोगों की निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायेगी।

लखनऊ, उ0प्र0 कांग्रेस विधि विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मंे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विभाग के चेयरमैन नितिन मिश्रा एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री वैभव श्रीवास्तव एडवोकेट राष्ट्रीय संयोजक विधि विभाग अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी मौजूद रहे।

विधि विभाग के पुर्नगठन, विस्तार व वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनावों की रणनीति व उक्त चुनावों में प्रदेश के अधिवक्ताओं के योगदान आदि मुद्दों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सारिम नवेद द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रदेश की वर्तमान तानाशाह योगी सरकार के विरूद्ध पीड़ितों की मदद के लिए विधि विभाग के अधिवक्ता निःशुल्क मदद करेंगे व अन्याय के खिलाफ पुरजोर संघर्ष करेंगे।
बैठक में मा0 उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता संचिता ऐन, कमल किशोर आनन्द, अनस खान, श्री शैलेष त्रिपाठी, शोभित राय, अभिषेक यादव, अजहर फैज खान, सौरभ पाण्डेय, राजेन्द्र कपूर, कुलदीप मिश्रा, उर्वशी द्विवेदी आदि प्रदेश के समस्त जिलों से आये अधिवक्तागण मौजूद रहे।