Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लोहा व्यापारी की दुकान पर जीएसटी डिपार्टमेंट की रेड

लोहा व्यापारी की दुकान पर जीएसटी डिपार्टमेंट की रेड

265

अजय सिंह

लखनऊ। चिनहट में बड़े लोहा व्यापारी की दुकान पर जीएसटी डिपार्टमेंट की रेड। बीते 3 घंटे से जीएसटी डिपार्टमेंट खंगाल रही है बुक बिल। छापेमारी के दौरान व्यापारियों का जमावड़ा। 340 टन सरिया का है स्टॉक : व्यापारी। परवेज बक्श सिद्दीकी के नाम है गोल्ड स्पात की दुकान। सरिया को भौतिक रूप से तौलना हुआ मुश्किल। व्यापारियों ने कहा 340 टन सरिया का डिपार्टमेंट कराए वजन। फिर बनाए अपनी रिपोर्ट। आर्दश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, लखनऊ लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल मौके पर हैं मौजूद। व्यापारी नेताओं ने कहा छापेमारी का विरोध नही, लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न नही करेंगे बर्दास्त।