
सपा के संस्थापक सदस्यों में रहे स्व.अज़ीज़ हसन खान के परिवार ने छोड़ा सपा का साथ.समाजवादी के कद्दावर नेता ने छोड़ा सपा का साथ. आज लखनऊ में थामा बसपा का दामन. राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कराई जॉइनिंग. नगर पंचायत मलिहाबाद अध्यक्ष असमत आरा खान व सपा के कद्दावर नेता अहसन अज़ीज़ खान ने समर्थकों संग जॉइन किया बसपा. सदस्य्ता के समय मौजूद रहे भीमराव आंबेडकर,मण्डल प्रभारी गंगाराम गौतम,राम नाथ गौतम व पूर्व प्रत्याशी सत्य कुमार गौतम गौतम सहित विधान सभा प्रभारी आलोक कुमार गौतम.
























