छलावा हैं पुलिस स्मृति दिवस की घोषणाएं-अमिताभ ठाकुर Police Commemoration Day announcements are deceit – Amitabh Thakur

192
डीजीपी दफ्तर नहीं जाने देने को हाईकोर्ट में चुनौती
डीजीपी दफ्तर नहीं जाने देने को हाईकोर्ट में चुनौती

लखनऊ। अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा की गयी घोषणाओं को पूरी तरह छलावा बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साइकिल भत्ता 200 रूपये से बढ़ा कर 500 रुपये करने जैसी जो घोषणा की है, वह पूरी तरह हास्यास्पद है. इसी प्रकार अन्य सभी घोषणाएं भी या तो अत्यल्प हैं या रूटीन प्रशासनिक घोषणाएं हैं. अमिताभ ने कहा कि पुलिस की वास्तविक समस्याओं, ड्यूटी की भारी अवधि, वेतन विसंगति, चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधाओं का पूर्ण अभाव आदि के संबंध में सरकार कुछ नहीं कर रही है. अतः उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस की मूलभूत समस्याओं का निराकरण किये जाने की मांग की है.