मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए राजधानी सहित प्रदेश भर में हवन-पूजन

211

मुलायम सिंह यादव का आज मेदांता में 8वां दिन हैं। दवाओं के असर के चलते मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर है।सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सेहत में हल्का सुधार दिख रहा है, लेकिन अभी भी उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अभी ब्लड प्रेशर कंट्रोल है.  दुआ और दवाओं का असर दिख रहा है।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में हवन-पूजन, सुन्दरकाण्ड पाठ, महामृत्युंजय मंत्र पाठ तथा हनुमान चालीसा पाठ के विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। अल्पसंख्यक समाज के लोग भी नेताजी के लिए दुआएं मांग रहे हैं। आज समाजवादी लोहिया वाहिनी ने बिजनौर रोड, लखनऊ स्थित कल्प सिटी में आनन्देश्वर महादेव मंदिर में हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया।


आनंदेश्वर महादेव मंदिर में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी सहित समाजवादी लोहिया वाहिनी की टीम ने देवाधिदेव भगवान महादेव का मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन किया। सभी ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना की।


नेताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ आनंदेश्वर महादेव मंदिर में हवन भी किया गया। मुलायम सिंह यादव के चित्रों के साथ लोहिया वाहिनी के युवा नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। हवन-पूजन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी, लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, प्रवक्ता मनीष सिंह तथा राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रमोद यादव ने हवन कुण्ड में आहुति दी।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.संजीव गुप्ता ने बताया, ‘मुलायम सिंह यादव की तबीयत आज बेहद नाजुक है और वह जीवन रक्षाओं दवाओं पर हैं, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बड़ी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।’ समाजवादी पार्टी ने अस्पताल का ये बुलेटिन शेयर किया है। पार्टी नियमित रूप से मुलायम सिंह की सेहत से जनता को अवगत करा रही है।


पंडित प्रवर नवीन अवस्थी, आशीष मिश्रा तथा अमित मिश्रा एवं संतोष बाजपेयी ने मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में पूजन तथा हवन कराया। मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए दीपांकर, अभिषेक मिश्र, एस.के.राय, इकबाल खां, माधुर्य सिंह ‘मधुर‘, मयंक, अजीत चौधरी, देवी रतन द्विवेदी, विजय यादव, अजय शुक्ला, आलोक भारद्वाज, लक्ष्मी चंद शुक्ल, बालकेश यादव, मधुकर त्रिवेदी आदि ने भी हवन-पूजन में भागीदारी की।उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा देहरादून और रुद्रपुर बाजपुर में पूजन-हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।