13 साल बाद रिहा हुए बाहुबली बृजेश सिंह

255

13 साल बाद जमानत पर रिहा हुए बाहुबली बृजेश सिंह,हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत ! एक अपना ही इतिहास, एक किस्सा रहा है ! वो शख्स जिसकी एक तस्वीर भी सालों तक यूपी पुलिस के पास न थी , पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच भी भेष बदलकर निकलने में माहिर !