प्रदेश में चलेगा व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान

173

सोमवार से पूरे प्रदेश में चलेगा व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान।चलेगा तिरंगा अभियान हर दुकान हर मकान।

अजय सिंह

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के कोर कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों ने काशी में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति में हुए निर्णयों के अनुपालन में सोमवार 25 जुलाई से व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान का शुभारंभ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज बाजार से सोमवार को वह स्वयं करेंगे संदीप बंसल ने कहां की सदस्यता अभियान के माध्यम से राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारियों को जोड़ा जाएगा और यह अभियान निरंतर चलता रहेगा इसी सदस्यता के आधार पर जिलों महानगरों एवं प्रदेश की कमेटियों का चुनाव किया जाएगा किसी भी कमेटी में पदाधिकारी बनने का आधार सदस्यता लक्ष्य में सक्रियता संगठन को समय देने की क्षमता और अनुभव होगा संदीप बंसल ने कहां किसी भी प्रकार के आरोप में लिप्त अथवा दलाली के कार्य में शामिल होने वाले व्यापारी को पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा उन्होंने हर हाल में 20 अगस्त तक लखनऊ के जिले महानगर की युवा और महिला इकाइयों को भी गठित करने का निर्देश कोर कमेटी को दिया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश और राजधानी लखनऊ मैं व्यापारी समाज 7 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा अभियान हर दुकान हर मकान पूरी ताकत से चलाएगा इसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता निरंतर झंडा अभियान चलाएंगे।बैठक मे प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री से बढ़ी हुई जीएसटी की दरों को वापस लेने पर पुनविचार करने का अनुरोध किया गया।उन्होने बताया आज की बैठक मे उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी, जावेद बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, महिला इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन भसीन, युवा लखनऊ प्रभारी अश्वन वर्मा, आलमबाग प्रभारी जितेंद्र कनौजिया, तेलीबाग अध्यक्ष पतंजलि यादव, उतरथिया अध्यक्ष ललित सक्सेना, पांडेगंज अध्यक्ष राजेश गुप्ता, निशातगंज से राजीव कक्कड़, सदर से आदर्श अग्रवाल, रानीगंज से राजू साहू ट्रांस गोमती से संजय सोनकर, मो0 नसीम, नजीराबाद से अनुज गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।