Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या एक सप्ताह से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त

एक सप्ताह से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त

244

एक सप्ताह से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल उपजिलाधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। तहसील रुदौली में एक सप्ताह से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई है।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव ने बताया उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव के आमंत्रण पर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उनसे मिला प्रतिनिधिमंडल व उपजिलाधिकारी के मध्य हुई वार्ता का ब्यौरा बार एसोसिएशन की आम बैठक में रखा गया।बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं की सभी मांगो को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं की एक सप्ताह से चल रही हड़ताल समाप्त कर दी गई।बताया कि शुक्रवार से सभी अधिवक्ता सभी न्यायालयों पर न्यायिक कार्यों में सहयोग करेंगे।