Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home लाइफ स्टाइल ‘मैं बोल बम के नाचूं’हो गया वायरल

‘मैं बोल बम के नाचूं’हो गया वायरल

474

दशरथ गद्दी अयोध्या के महंत बृजमोहन दास जी गाया बोलबम गाना ‘मैं बोल बम के नाचूं’, हो गया वायरल।

सावन के महीने में बाबा भोले नाथ की भक्ति देवघर ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी है। तभी दशरथ गद्दी अयोध्या के महंत बृजमोहन दास जी ने भोले बाबा को लेकर एक गाना गाया, जो अब वायरल होने लगा है। उनके गाने का बोल है – ‘मैं बोल बम बोल के नाचूं ‘। वहीं, इस गाने के माध्यम से महंत बृजमोहन दास जी महाराज ने योगी जी को भी बधाई दे दी। पहली बार वे एक गाने के जरिए लोगों को सामने आए हैं, जिससे लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है।

लिंक : https://youtu.be/iO9FnhS4ka8

दशरथ गद्दी अयोध्या के महंत बृजमोहन दास जी का यह गाना एमबीडी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हुआ है। गाने को महंत जी ने अपनी आवाज तो दी ही है, साथ ही गाने के म्यूजिक वीडियो में भी बाबा के शिवलिंग की पूजा करते नजर आ रहे हैं। पवन सिंह और खेसारीलाल यादव समेत अन्य सिंगरों के साथ महंत जी के गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है। गाने को लेकर वे भी बेहद खुश हैं और कहते हैं कि हमारा गाना शिव भक्तों को समर्पित है। गाना सबको भोलेनाथ की भक्ति में झूमने को मजबूर कर देगा। हम सबों से आग्रह करेंगे कि आप हमारे गाने को सुनें और दोस्तों से भी शेयर करें। दशरथ गद्दी अयोध्या के महंत बृजमोहन दास जी द्वारा गाये गाना मैं बोल बम बोल के नाचूं, के गीत कबीर मिर्दुल ने लिखे हैं। संगीत बब्बन और विष्णु का है। संयोजक रजनीश पाठक हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।