Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home राष्ट्रीय पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का शरीर हुआ लॉक

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का शरीर हुआ लॉक

193

लालू यादव के शरीर में नहीं हो रहा कोई मूवमेंट, एक तरह से उनका शरीर लॉक हो गया।

अजय सिंह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कंधे और पैर में चोट गलने की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। बिहार के पूर्व सीएम श्री यादव पटना स्थित अपने घर में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सुधार अधिक न होने के चलते उन्हें पटना से एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया।‌दिल्ली लाने को लेकर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जानकारी दी कि एम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं। इसलिए उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। बता दें कि लालू यादव की हालत और खराब होने के पीछे दवाओं का ओवरडोज बताया जा रहा है।