Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या रूदौली में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस

रूदौली में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस

211

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील रूदौली में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस। जिलाधिकारी की अध्ययता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहा कि तालाब, बलिहान, खाद गड्ढा, पशुचर आदि सुरक्षित/सार्वजनिक भूमि पर किसी प्रकार के अवैध कब्जे न हो। सुरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने की जिम्मेदारी संबंधित लेखपाल की है, यदि किसी संरक्षित भूमि पर कोई भी व्यक्ति अवैध करता है तो संबंधित लेखपाल उसे हटवाने के साथ ही अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भविष्य में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यकतानुसार चिकित्सीय टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, जिससे जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सुगमता से दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी रुदौली को कोर्ट के पैमाइश के आदेशों का प्राथमिकता अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम अजरका परगना तहसील रूदौली के निवासी द्वारा गांव के पशुचर भूमि गाटा संख्या 4 व 6 तथा तालाब गाटा संख्या 79 पर दबंगों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण व छप्पर रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने के साथ ही नायब तहसीलदार रूदौली को प्रकरण का परीक्षण कर सार्वजनिक भूमि को नक्शे के अनुसार कायम रखने के निर्देश दिये है।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गम्भीरता के साथ मौके पर जाकर समयबद्व व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी रूदौली श्री स्वप्निल यादव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, पी0डी0 आर0पी0 सिंह सहित सीओ रूदौली, डी0सी0 मनरेगा एवं सम्बंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।