
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर
भेलसर(अयोध्या)। मवई थान क्षेत्र के एक गांव से किताब लेने गई बालिका गायब हो गई।परिजनों ने मवई थाना में तहरीर दी है।जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुनहुना निवासी 14 वर्षीय बालिका गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे घर से किताब लेने के लिए मवई चौराहा कहकर निकली थी।जब काफी समय बीतने पर बालिका घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की तब बालिका की साइकिल पटरंगा रोड पर पंडित मेडिकल स्टोर के सामने मिली।बालिका के घर न लौटने पर परिजनों ने बालिका काफी पता किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चलने पर बालिका के भाई ने मवई थाना में बालिका के गायब होने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह ने बताया कि गायब बालिका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बालिका की तलाश की जा रही है।
























