Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या जिम्मेदार नागरिक बने-मंडलायुक्त

जिम्मेदार नागरिक बने-मंडलायुक्त

258

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने आज समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली नगर में फरियादियो की समस्याओं को सुना गया। समाधान दिवस में विशेष रूप से मारपीट, गुमशुदगी, आदि शिकायतो सहित राजस्व से सम्बन्धी प्रकरणों के मामले प्राप्त हुये, जिस पर उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आये राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण किया जाये तथा अन्य पुलिस सम्बन्धी प्रकरणों में मौके पर जा कर समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जो शिकायतें निस्तारित हो चुकी है, उनसे फीडबैक लिया जाए तथा थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुनकर जल्द निस्तारण किया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।समाधान दिवस के पश्चात मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ चैक चैराहा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। मण्डलायुक्त ने चैक में रोड पर वाहन पार्किंग, अतिक्रमण व यातायात की समस्या को देखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये कि शासन के निर्देशों के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था व यातायात को सुगम बनाया जायें।

मंडलायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 19 मई से 18 जून 2022 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए कहां कि सड़क पर हमेशा अपने बायें ओर चलें, स्टॉप लाइन पर रुके तथा जेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क को पार करें। स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही बस पर चढें व उतरें एवं उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े। इसी प्रकार वाहन चलाने वाले व्यक्ति सिग्नल देखकर रुके व हरी बत्ती देखकर सड़क पार करे,ं दो पहिया वाहन चालक एवं सवारी हेलमेट अवश्य पहने, चैपहिया वाहन चालक और सवारी सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहां की कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाएं, सड़क पर स्टंट व ओवर स्पीडिंग ना करें तथा गलत लेन में ना चले। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें। स्कूली बच्चे सड़क पर ना दौड़े एवं चलती बस में ना चढ़े, बस में ना खेले और ना ही खिड़की से बाहर सिर निकाले। मंडलायुक्त ने सभी मंडल वासियों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, जिम्मेदार बने-सुरक्षित रहें तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जिम्मेदार नागरिक बने। कोई आकस्मिक दुर्घटना होने पर हेल्पलाइन नं0 112, 108 तथा टोल फ्री नंबर 1800-1800-151 पर कॉल करें।