Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सैकड़ो एकड़ गेंहू की फसल में लगी आग

सैकड़ो एकड़ गेंहू की फसल में लगी आग

179

बलिया – शनिवार को जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर समेत तीन गाँवो के खड़ी गेंहू के खेत में करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।तेज पछुवा हवा के कारण आग ने देखते देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया।जब तक गाँव के लोग समझ पाते तब तक आग ने सैकड़ो एकड़ खड़े गेंहू की फसल को अपनी चपेट में लेते हुए पास के गांव बनकटा एवं ठोहिलपाली गांवो में अपना तांडव शुरू कर दिया और इन गांवो में भी सैकड़ो एकड़ गेंहू की फसल को जला कर राख कर दिया।

आग की विकरालता इतनी विशाल थी कि ग्रामीण और किसान खेत के करीब भी नही जा सके।दूर से ही अपनी गाढ़ी कमाई को खाक होते देख छाती पीटते रहे।सबसे बड़ी बात यह थी कि आग लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ साथ अग्निशमन विभाग को भी सूचना बार बार दी जाती रही लेकिन खबर लिखे जाने तक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर नही पहुंची थी। जिसको लेकर ग्रामीणों एवं किसानों में काफी रोष व्याप्त है।