Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत शुरू हुई प्रतियोगिता परीक्षा की पाठशाला-मंडलायुक्त

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत शुरू हुई प्रतियोगिता परीक्षा की पाठशाला-मंडलायुक्त

209


लखनऊ। मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के तहत शुरू हुई प्रतियोगिता परीक्षा की पाठशाला मंडलायुक्त रंजन कुमार ने उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी परिसर में  क्लास के अन्तर्गत आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 की तैयारी हेतु संचालित की जा रही कोचिंग के अभ्यार्थियों को आगामी जून में संपन्न होने वाली सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय के मानवीय सभागार में मार्गदर्शन दिया और साथ ही सभी छात्रों से वार्तालाप और परीक्षा सम्बन्धी अपने तैयारी हेतु उत्पन्न कठिनाइयों के समाधान हेतु विभिन्न बिन्दुओं को बिन्दुवार विश्लेषण किया।

अभ्युदय कोचिंग में सभी छात्रों द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल सर्विसेज को पर्याप्त संसाधन न होने के कारण तैयारी में छात्रों को अत्यन्त ही कठिनाईयो का सामना करना पड़ताए परनु अभ्युदय कोचिंग से हम सभी को एक बेहतर माध्यम मिला है। हम सभी छात्र.छात्राएं ऑफलाइन और ऑनलाइन लाइव कक्षाएं भी प्राप्त कर रहे हैं। कोचिंग में अच्छे अध्यापकों द्वारा तैयारी करायी जा रही है। इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी श्री आर0बी0सिंह, कोऑर्डिनेटर श्री नितेश श्रीवास्तव उपस्थिति रहे।