मध्यम वर्ग के लिए अब तक का सबसे घटिया बजट : संजय सिंह

119

प की नजर में महाझूठ का पुलिदां साबित हुआ केन्द्र का आम बजट।आम नेताओं ने केन्द्र सरकार की ओर से जारी बजट को बताया जनता पर बोझ, सरकार पर किये तीखे कटाक्ष।मध्यम वर्ग के लिए अब तक का सबसे घटिया बजट । केन्द्र सरकार ने किसानों को लगाई बड़ी चपत।केन्द्र के बजट में आम आदमी की कोई कीमत नहीं।

महेंद्र सिंह

लखनऊ। प के वरिष्ठ नेताओं ने केन्द्र सरकार के आम बजट को महाझूठ का पुलिंदा करार दिया है। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए आप नेताओं ने कहा है कि मध्यम वर्ग के लिए इस तरह का बजट आज तक पेश नहीं किया गया। मध्यम वर्ग के लिए अब तक का सबसे घटिया बजट साबित हुआ है। आम नेताओं ने आरोप लगाया है कि 02 साल कोरोना से जूझने के बाद जब सरकार से जनता ने राहत की आस लागई तो केन्द्र सरकार ने उनको निराश करने का काम किया। ऐसी सरकार से जनता का विश्वास अब उठ चुका है। नेताओं का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने न तो इनकम टैक्स में छूट दी और न ही किसानों को एमएसपी का फायदा दिया।  न हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बात की और न ही शिक्षा का कोई बजट बढ़ाया। फायदा फिर से उद्योगपतियों को दिया। केन्द्र सरकार का उद्योगपतियों से प्रेम इस बजट से जगजाहिर हो गया है। सरकार ने उनको सारे फायदे दिये हैं लेकिन आम जनता को ठगा सा छोड़ दिया है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बजट को आम आदमी को निराश करने वाला और अब तक का सबसे घटिया बजट बताया है।  उन्होंने कहा कि इस बजट से किसानों को उम्मीदें थी कि एमएसपी की गारंटी के मुताबिक यूनियन बजट को केंद्र सरकार आवंटित किया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने अपने ही पहले के लक्ष्य को कम करते हुए 2 करोड़ नौकरियां देने की जगह 60 लाख नौकरियां देने का टारगेट सेट कर दिया जिससे साबित होता है कि ये महाझूठ का बजट है।

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बजट में सरकार ने किसानों को एक बहुत बड़ी चपत लगाई है। किसानों को बहुत बड़ा धोखा दिया है। एमएसपी का पैसा बजट में कम कर दिया। एमएसपी का जो फायदा किसान उठाते हैं उसका टारगेट कम कर दिया है। केन्द्र सरकार ने गेहूं और धान की खरीद का लक्ष्य घटा दिया। एमएसपी का बजट कम कर दिया। 4.5 प्रतिशत की कटौती कर दी जो किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि ऐस ऐसे समय में जब किसान चारों तरफ से महंगाई से परेशान है। ऐसे में एमएसपी का पैसा कम कर देना किसानों के लिए बड़ी चपत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हैल्थ सेक्टर को कोई तरजीह नहीं दी। शिक्षा को बहुत लॉस हुआ है। नई एजुकेशन पॉलिसी लाने का ढोल बजाने वाली सरकार ने एजुकेशन का बजट घटा भी दिया। बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। नई नौकरियां पैदा करने की योजना होनी चाहिये कह दिया कि 60 लाख नौकरी देंगे। जब दो साल में कोई जॉब किएट नहीं हुए तो पांच साल में 60 लाख नौकरी कहां से दोगे। उन्होंने कहा कि साढ़े पांच करौड़ लोगों के पास देश में युवाओं के पास नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि सकरकार के पास जॉब देने का कोई विजन नहीं है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि बजट में कर्मचारियों को नहीं बड़े बड़े उद्योगपतियों को राहत दी गई है। वन्देभारत के नाम पर पूंजीपतियों को 400 ट्रेन देने का वादा करने वाली आम बजट की नजर में आम आदमी की कोई कीमत नहीं है। यही कारण है कि बजट में आम जनता के लिए कोई सहूलियत नहीं की गई है। सभाजीत सिंह ने कहा कि मध्यम वर्ग को पूरी उम्मीद थी कि इनकम टैक्स में राहत मिलेगी। आज जब मार्केट को सपोर्ट की जरूरत थी तब सरकार ने मध्यम वर्ग को निराश किया है।