Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या ग्रामीणो ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा

ग्रामीणो ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा

187

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम करीमपुर के लगभग चार दर्जन कार्ड धारक शुक्रवार को तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी रुदौली से कोटेदार के भ्रष्टाचार की शिकायत की।इस कड़ाके की ठंड मे गाँव के कार्ड धारक राम खेलावन,सीमा देवी,राम लली,मंजू देवी,प्रहलाद,राम आधार,दान बहादुर,धर्म राज,सिया राम,शिव पलटन,अखिलेश रागिनी,जवाहर,शहर बानो,राम राज,राधे श्याम,केशव राम,नाजमीन,अनिल कुमार,पिंटू लोधी,सरिता कुमारी व ग्राम प्रधान लाल चन्द्र आदि ने एसडीएम से शिकायत किया कि गाँव करीम पुर का कोटेदार काफी दिनो से अन्ततोदय कार्ड धारको से रुपया 85 के स्थान पर सौ रुपये लेकर अनाज देता है वही पात्र गृहस्थी के कार्ड धारको से भी प्रति यूनिट 12 रुपये के स्थान 15 रुपये लेकर राशन दिया गया ऊपर से घटतौली बराबर करते आ रहे है। वही पचासों कार्ड धारक ऐसे भी है जिनका अंगूठा लग जाने के बाद कहते तुम्हारा अंगूठा नही लगा रहा है।वही कुछ का अंगूठा लगवा कर कहते है राशन कम हो गया है आने पर दिया जाएगा।इसके अलावा प्रति कार्ड पाँच किलो राशन कम दिया जाता है इसके जबाब मे कहते है भाड़ा देना पड़ता है गोदाम से भी कम मिलता है ज्यादा बोलोगे या कही शिकायत किया तो राशन कार्ड कटवा देंगे।इस सम्बन्ध मे एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच नायब तहसीलदार रुदौली से कराई जाएगी दोषी पाने पर कार्यवाही कराई जाएगी।