Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आप के फ्री बिजली अभियान से डरकर सरकार ने दरें की हाफ-संजय...

आप के फ्री बिजली अभियान से डरकर सरकार ने दरें की हाफ-संजय स‍िंह

180

महेंद्र सिंह

लखनऊ। योगी सरकार द्वारा शहरी मीटर बिजली कनेक्शन धारक सहित सिंचाई के लिए बिजली चालित कम ऊर्जा खपत वाले पंप के लिए बिजली दरें घटाने के फैसले पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संंजय सिंह ने सरकार को घेरा है। उन्होंने इसे आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली अभियान की सफलता बताते हुए कहा कि पार्टी के अभियान को मिले अपार जनसमर्थन से डरकर योगी सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्‍होंने एक ट्वीट करके भी सरकार को इस फैसले पर घेरा है। ल‍िखा है-आदित्यनाथ जी चुनावी चक्कर में बिजली का बिल आधा करने का ड्रामा कर रहे हैं। अरव‍िंद केजरीवाल  जी 300 यूनिट फ्री बिजली पुराना बकाया माफ़ किसानो की बिजली माफ़ की गारंटी दे रहे। भरोसा किस पर…?

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अगर योगी सरकार को आम आदमी और किसानों के हितों की इतनी फिक्र होती तो यह निर्णय विदाई की बेला में न लेकर साडे 4 वर्ष पूर्व ही लिया गया होता। सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की बहुसंख्यक गरीब आबादी हाफ बिजली बिल का भार भी सहने की स्थिति में नहीं है। इसलिए बिजली बिल हाफ करने की जगह इसे माफ करने का काम होना चाहिए। ऐसा करने की इच्छा शक्ति योगी सरकार में नहीं है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने यह करके दिखाया है। यूपी में हमारी सरकार बनी तो हम 300 यूनिट वाले उपभोक्ताओं को फ्री में बिजली देंगे और पुराना बकाया बिजली बिल माफ करने के साथ किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था करेंगे।